-->

Encrypting your link and protect the link from viruses, malware, thief, etc! Made your link safe to visit.

झुर्रियों से मुक्ति पाने के सरल व घरेलू आठ उपाय

खूबसूरत दिखना कौन नहीं चाहता लेकिन अगर कम उम्र में ही चेहरे पर झुर्रियां आ जाएं तो चेहरे का आर्कषण खो जाता हैं अगर चेहरे पर उम्र से पहले ही झुर्रियां पड़ जाए तो त्वचा को विशेष देखभाल की जरूरत होती हैं  झुर्रियों को कुछ घरेलू और आसान उपायों से दूर किया जा सकता हैं

झुर्रियां होने के कारण

-शरीर को पर्याप्त मात्रा में पोषक पदार्थ न मिलने से त्वचा कुपोषण का शिकार हो जाती हैं जिसके कारण त्वचा पर झुर्रियां हो जाती हैं
-धूम्रपान करने से भी त्वचा पर झुर्रियां आ जाती हैं
-सूर्य की अल्ट्रा वायलेट किरणे भी चेहरे पर पड़ने वाली झुर्रियों का कारण होती हैं 

 

 झुर्रियां दूर करने के उपाय 

-चार चम्मच मूली के रस में एक चम्मच मकखन मिला कर ठीक से फेंट लें इसे चेहरे पर रगड़ कर लगाएं 1/2 घंटे बाद गुनगुने पानी से धो ले इससे चेहरे पर अद्भुत निखार आएगा 
-एक चम्मच निबूंं का रस और एक चम्मच गल्सिरीन दोनों को ठीक से मिला कर रात को सोते समय मेकअप उतारने के बाद चेहरे पर लगाएं सुबह ठंडे पानी से चेहरा धो लेंं  ऐसा लगातार करने से झुर्रियां दूर हो जाएगींं और चेहरा निखर जाएगा 
-एक चम्मच ऑलिव ऑयल को एक चम्मच निबूंं के रस मिलाकर लगाने से झुर्रियों की समस्या पैदा ही नहीं होती हैं
-एक चम्मच गुलाब जल, चार चम्मच शहद और एक चम्मच गल्सिरीन इन सब को मिला कर एक शीशी में डाल कर रख ले इसे रोज सुबह शाम चेहरे पर लगाएं
और 10 मिनट बाद चेहरा धो लेंं इससे झुर्रियां दूर हो 
जाती हैं
-एक चम्मच उड़द की दाल को चार चम्मच मौसमी के रस में रात भर के लिए भिगोकर रख दें सुबह इसे बारीक पीसकर एक चुटकी हल्दी मिला कर पूरे चेहरे पर लगाएं
10-15 मिनट बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें
-गर्म पानी में नमक डालकर रूई के फाहे से चेहरा नियमित साफ करें ऐसा करने से चेहरे की झुर्रियां साफ हो जाती हैं 
-एक अंडे का पीला भाग (जर्दी)एक चम्मच बादाम का तेल, और 1/2 चम्मच गुलाब जल इन तीनों को मिला कर ठीक से फेंट ले इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं 20 मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरा साफ कर लेंं इस से भी झुर्रियां दूर हो जाती है

ST

URL ROYSFAN

⬇⬇

⬇⬇

⬇⬇Get Your Link⬇⬇

About Me